बेरोजगारी के खिलाफ जोरदार आन्दोलन करने सड़कों पर उतरे समाजवादी
#lockdown #coronavirus #sapa party #berojgari #pardarshan #sadko par
बाराबंकी की सड़कों पर प्रदर्शन कर यह युवा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है । सड़क पर अर्धनग्न होकर इन्होंने यह संदेश दिया कि अब उनके पास कुछ बचा नही है । इस आन्दोलन में इनका साथ निभाने वाले बाराबंकी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज और सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव भी पहुँचे । सदर विधायक और जिलाध्यक्ष भी बगैर मास्क के मौजूद थे और उन्हें भी सोशलडिस्टनसिंग की कोई फिक्र नही थी ।