कांधला क्षेत्र के कांधला गंगेरू मार्ग पर ट्रैक्टर के असंतुलित होकर पलट में से चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी 40 वर्षीय तासीन पुत्र असगर सोमवार की सुबह को अपने घर से ट्रैक्टर पर सवार होकर गंगेरू गांव में किसी कार्य से जा रहा था। जैसे ही चालक ट्रैक्टर को लेकर अनुराग फिलिंग सेंटर के सामने पहुंचा तो ट्रैक्टर असंतुलित होकर खाई में पलट गया ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चालक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई परिजनों ने मृतक के शव का पीएम कराने से इंकार कर दिया। परिजनों के पीएम कराने से इनकार करने पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतक के शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया है।