Former Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh has been infected with the coronavirus. Raman Singh tweeted on Saturday and informed that after investigation, coronavirus infection has been confirmed in him. The former chief minister has said, I had the initial symptoms of coronavirus tested, in which my report showed infection. I request that all the people who have come in contact with me in the past stay in separate habitat and get your covid-19 test done.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सिंह ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि जांच के बाद उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुइई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है, मैंने कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण नज़र आने पर परीक्षण कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट से संक्रमण सामने आयी है। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो पृथक-वास में रहें तथा अपना कोविड-19 परीक्षण जरूर कराएं।
#Coronavirus #Covid-19 #RamanSingh