In view of the forthcoming assembly elections in Bihar, political mercury is high. Meanwhile, the Narendra Modi government at the center is continuously engaged in giving special gifts to Bihar. Paddy Minister Narendra Modi on Monday handed over Rs 14,000 crore to Bihar. PM Modi inaugurated the door to door fiber scheme to connect about 46 thousand villages of Bihar with optical fiber network with 9 highway projects.
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार बिहार को खास सौगात देने में जुटी हुई है. धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार को करीब 14 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी. पीएम मोदी ने 9 हाइवे प्रोजेक्ट के साथ बिहार के करीब 46 हजार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने के लिए घर तक फाइबर योजना का उद्घाटन किया.
#PMModi #BiharElection2020 #oneindiahindi