केंद्र व प्रदेश सरकार पर बेहट में बरसे सपा कार्यकर्ता, प्रदर्शन किया

Bulletin 2020-09-21

Views 1

सहारनपुर, बेहट। तहसील मुख्यालय पर केंद्र व प्रदेश सरकार पर बरसे सपा कार्यकर्ता। समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी उमर अली खान की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने बेहट तहसील मुख्यालय पर जोरदार नारेबाजी करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए ऊमर अली खान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारे किसान, छात्र व व्यापारी विरोधी है। कहा कि महिला अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। सरकार फ़र्ज़ी एनकाउंटर करने में व्यस्त है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया। धरने के बाद महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 13 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम बेहट दीप्ति देव को सौंपा। इस दौरान बेहट विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रागिब अली, बेहट नगर अध्यक्ष अज़ीम मलिक, शेख़ फजलुर्रहमान, फैज़ान क़ुरैशी, मन्नान प्रधान, हारून चौधरी, हारून खान, औरंगजेब, अबरार गाड़ा, शहज़ाद रावत, अफराहिम खान, जावेद राणा, ब्लाक प्रमुख पुष्पेन्द्र, दिनेश चौधरी, नगर अध्यक्ष छुटमलपुर, शहज़ाद अली , फैज़ान मिर्ज़ा प्रधान, मेनपाल प्रधान, ताहिर चेयरमैन, मुकेश प्रधान, राव मुकर्रम, राव साजिद, आदि रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS