Shaheen Shah Afridi, the speedster, creats history on Sunday, when he became only the third bowler in the history of Twenty20 cricket to take four wickets in as many balls during a Vitality Blast fixture between Hampshire and Middlesex. On Sunday, Shaheen Shah Afridi produced a sensational spell of fast bowling in the South Group match against Middlesex. The left-arm pacer picked up 4 wickets in 4 balls to stun Middlesex and guide Hampshire to a 20-run win.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने काउंटी क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वाइटैलिटी टी-20 ब्लास्ट में हेम्पशायर की ओर से खेलते हुए अफरीदी ने गेंदबाज़ी करते हुए ड्रीम स्पेल डाल कर 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच के दौरान शाहीन अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी से टी-20 में कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में शाहीन ने मिडिलसेक्स की पारी के 18वें ओवर में घातक गेंदबाजी की और एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया।
#Shaheenshahafridi #T20 #PCB