यूपी के हापुड़ में क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने के बाद कुछ युवकों ने कारों पर खड़े होकर बाइकों के साथ गांव असौड़ा में विजय जुलूस निकाला। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गांव सरावा में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। असौड़ा की टीम ने इस टूर्नामेंट को जीत लिया। जीत के बाद टीम जैसे ही अपने गांव असौड़ा पहुंची। तो क्रिकेट टीम के साथ काफी संख्या में युवाओं ने विजय जुलूस निकाला। युवक हुडदंग मचाते हुए कार के बोनेट और छतों पर चढ़ गए। बाइक सवार युवकों ने भी जमकर हुड़दंग मचाया। इस पूरे मामले का वीडियो सोमवार को वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है। थाना देहात प्रभारी सुमन पाल सिंह ने बताया कि इस मामले में बाबर, हिमांशु, हसमत, एजाज, तफसीर के अलावा अज्ञात युवको पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।