Coronavirus India Update : कुल मामले 55 लाख पार, बीते 24 घंटों में 74,903 नए मरीज | वनइंडिया हिंदी

Views 709

The total corona virus cases in India have crossed 55 lakh. According to the data released by the Health Ministry on Tuesday, 74,903 new cases have been reported in the last 24 hours. With this, there have been 55,62,483 total cases of infection in the country. There have been 1,053 deaths in the last 24 hours, with the total death toll reaching 88,935.

भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 55 लाख के पार हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 74,903 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 55,62,483 हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में 1,053 मौतें हुई हैं, जिसके साथ कुल मौतों का आंकड़ा 88,935 पहुंच गया है.

#Coronavirus #Covid19

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS