भाजपा और उसके राजनीतिक एजेंडे के किलाफ बोलने वालों के खिलाफ भाजपा के आईटी सेल वाले प्रपेगेंडा चलाकर उन्हें राष्ट्रविरोधी ठहराने का घिनौना खेल खेल रहे हैं। भाजपा की नई नेत्ऐरी Kangna Ranaut के खिलाफ बोलने पर IT Cell ने राखी सावंत की पाकिस्एतानी झंडे वाली एक फोटो वायरल कर उसे राष्ट्र विरोधी ठहराने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन राखी ने ट्वीटर वीडियो अपलोडकर आईटी सेल वालों की ही क्लास लगा दी है।