एआरएम द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के विरोध में चालक-परिचालकों ने किया हड़ताल
#lockdown # coronavirus #ARm #Durvyavhar #Chalak #Parichalak #Hadtal
सीतापुर. एआरएम द्वारा किये गए दुर्व्यवहार और डग्गामार वाहनों के संचालन के विरोध में चालक-परिचलको ने हड़ताल कर दी। हड़ताल के कारण यात्रियों को काफी देर तक परेशान होना पड़ा। बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर इन लोगो ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी जिसके बाद बसों का संचालन शुरू हो गया।