Describing it as “absolute and total murderof democracy” in Parliament over the manner in which the government “pushed through its agenda” to get the two controversial farm Bills passed by the Rajya Sabha on Sunday, as many as 18 Opposition parties on Monday wrote to President Ram Nath Kovind, urging him not to grant his assent to the proposed legislations.
राज्यसभा ने रविवार को भारी हंगामे के बीच दोनों विधेयकों को ध्वनिमत से पारित कर दिया। अब ये विधेयक राष्ट्रपति के पास चला गया है. जिनके हस्ताक्षर के बाद विधेयक कानून बन जाएगा और वो पूरे देश में लागू हो जाएगा. लेकिन विपक्षी पार्टियां अभी भी विधेयक को कानून बनने से रोकने में लगी है. इसी के मद्देनजर अकाली दल समेत 18 पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति से इस बिल पर साइन नहीं करने की अपील की है.
#FarmBill2020 #President #SukhbirBadal #OneindiaHindi