देश के 75,083 नए COVID-19 मामलों की स्पाइक रिपोर्ट के बाद 22 सितंबर को भारत का COVID टैली 55 लाख का आंकड़ा पार कर गया। कुल COVID केस टैली 55, 62,664 पर है, जिसमें 9,75,861 सक्रिय मामले, 44,97,868 डिस्चार्ज शामिल हैं।
#Covid19India #CoronaUpdate #Covid19Update