विकास दुबे के ख़ज़ांची जय बाजपेई की पत्नी न्याय की गुहार के लिये पहुँची डीआइजी आफिस। जय की पत्नी का पुलिस पर आरोप, कहा ग़लत कार्यवाही की वजह से परिवार के कई सदस्य है जेल में। सौरभ भदौरिया की भी सम्पत्ति की जाँच कराने की लगाई गुहार। जय की पत्नी का यह भी आरोप की सौरभ ने पुरानी रंजिश के चलते पुलिस के साथ मिलकर रची पूरी साज़िश।