विपक्षियों पर तंज कसते हुए बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

Patrika 2020-09-22

Views 1

विपक्षियों पर तंज कसते हुए बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
#lockdown #bipaksh #tanj #dutycm #keshavprasadmaury #bayan
कानपुर-यूपी के डिप्टी सीएम ने कानपुर पहुंचकर घाटमपुर में होने वाले उपचुनाव का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले 71 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही 212 किमी लंबी सड़क जो कि 272 करोड़ की लागत से बनेगी, उसका भी लोकार्पण किया। दरअसल कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट से विधायक रहीं कमलरानी वरुण के निधन के बाद इस रिक्त सीट पर उपचुनाव होना है। जिसके माहौल को समझते हुए उन्होंने बीजेपी को वोट देकर स्व. कमलरानी को सच्ची श्रद्धांजलि देने की बात मंच के माध्यम से लोगों से कही। उन्होंने घाटमपुर के आनूपर से परास जाने वाले मार्ग को स्व. कमलरानी मार्ग का नाम देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान शास्त्री चौराहे पर पुतला फूंकने जा रहे सपाइयों को रोकने में पुलिस से झड़प भी हुई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS