Prime Minister Narendra Modi has visited 58 countries since 2015 at a total cost of ₹ 517 crore, the government said Tuesday in a written response to a question raised in the Rajya Sabha. Minister of State for External Affairs V Muraleedharan said the Prime Minister had visited the United States and Russia the most - five visits each. Watch video,
पीएम मोदी की विदेश यात्राओं के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा. देश से जुड़े कई कामकाजों को लेकर पीएम मोदी अक्सर विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर कितना खर्च आता है. चलिए आपको बताते हैं... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2015 से नवंबर 2109 के बीच कुल 58 देशों की यात्रा की. पीएम मोदी की इन यात्राओं पर कुल 517.82 करोड़ रुपये खर्च हुए. ये जानकारी मंगलवार को संसद में दी गई.देखें वीडियो
#PMModi #PMModiForeignTrips