लखीमपुर खीरी। तिकुनियां से जुड़ी नेपाल सीमा पर बह रही मोहाना नदी का जलस्तर कम होने पर पुलिस और एसएसबी ने सतर्कता बढ़ा दी है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक तिकुनियां ने एसएसबी जवानों के साथ सीमा पर पैदल गश्त की। नेपाल को जोड़ने वाले कई मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस की इस कार्रवाई से सीमा पर लोगों में हड़कंप मचा रहा।भारत-नेपाल सीमा पर बह रही मोहाना नदी का जलस्तर कम हो गया है। इससे तिकुनियां सीमा से जंगल, नदी घाटों उसके रास्ते तस्करी की आशंका बढ़ गई है। इधर चीन से तनाव होने को लेकर नेपाल सीमा की सुरक्षा में लगीं एजेंसियां सतर्क हैं। इसी क्रम में मंगलवार को तिकुनियां प्रभारी निरीक्षक हनुमान प्रसाद ने एसएसबी जवानों के साथ जंगल के अंदर मार्गों पर पैदल गश्त की। नेपाल सीमा को जोड़ने वाले मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली। उनके पहचान पत्र चेक किए। संदिग्ध लगने वाले लोगों के पहचान पत्रों के आधार पर उनके गांव के प्रधान आदि से संपर्क कर सत्यापन किया। तब उन्हें आगे जाने दिया।