These days they are facing charges of harassment. Actress Payal Ghosh has accused them. After this accusation on Anurag, many actresses who have worked with him have come in his support. Now Alnaz Naoroji, who played Zoya / Jamila in ‘Sacred Games’, has also come in his favor and shared an old anecdote.
अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया है। जहां बॉलीवुड के कई सितारे उनका विरोध कर रहे हैं तो वहीं कई सितारे अनुराग को सपोर्ट कर रहे हैं। अब 'सेक्रेड गेम्स' में जोया/जमीला का रोल प्ले करने वाली एलनाज नौरोजी भी उनको सपोर्ट कर रही हैं। एलनाज नौरोजी ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा - कि एक बोल्ड सीन के लिए वो असहज थीं तो कैसे अनुराग ने उनकी मदद की थी। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, मुझे याद है कि एक खास बोल्ड सीन की वजह से मैं 'सेक्रेड गेम्स 2' छोड़ने वाली थी।
#Anuragkashyap # elnaaznorouzi #payalghosh #FIR