After the Sushant Singh Rajput death case, many big names have emerged in the drugs connection. There are many big Bollywood celebs on NCB's radar who are accused of either taking drugs or attending such parties. Meanwhile, summons have been sent to stars like Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Rakul Preet Singh and Shraddha Kapoor. It is being told that evidence has been found against these stars asking for drugs, which will be questioned. Seven people have been sent summons by NCB at present. They can be called for questioning within three to four days. And big news of the day.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बाद ड्रग्स कनेक्शन में कई बड़े नाम सामने आए हैं. एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स हैं जिन पर या तो ड्रग्स लेने का या फिर ऐसी पार्टियों में शामिल होने का आरोप है. इस बीच, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों को समन भेजा गया है. बताया जा रहा है किइन स्टार्स के खिलाफ ड्रग्स मांगने के सबूत मिले हैं, जिसके संबंध में पूछताछ की जाएगी. एनसीबी की ओर से फिलहाल सात लोगों को समन भेजा गया है. उनसे तीन-चार दिन के भीतर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi