इंदौर में आयोजन के दौरान मास्क नहीं पहनने का बयान देकर चौतरफा घिरे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अब बैकफुट पर आ गए हैं, उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कहा है कि मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूँ। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।