दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प
#lockdown #kishan #delhi #police ne roka #police aur kishan me jhadap
कृषि संशोधन बिल के खिलाफ ग्रेटर नोएडा से होते हुए दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्रदर्शन करने निकले हैं भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ताओं को नोएडा-दिल्ली के बॉर्डर पर रोक लिया गया। नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सेक्टर-14 नोएडा बॉर्डर पर बैरिकेड लगा दिया था। किसानों के लिए लगाए बैरिकेड की वजह से नोएडा सेक्टर-14 से दिल्ली जाने वाली रोड पर लंबा जाम लग गया है। इससे आने जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद किसान सीमा पर ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।