गौकसी मामले में नगर पालिका चेयरमैन के घर पर नोटिस चस्पा
#lockdown #gaukasi #Nagarpalikachairman #Noitice
बिजनौर।जनपद के किरतपुर थाना क्षेत्र में गोकशी के मामले में फरार चल रहे किरतपुर नगर पालिका के चेयरमैन व अन्य चार साथियों के घरों पर आज पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंट के नोटिस चस्पा किए हैं।गोकशी के दौरान चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।जबकि पुलिस ने 6 अभियुक्तों को अवैध हथियार सहित गोकशी करने के तमाम उपकरण भी बरामद किया किए थे।फिलहाल पुलिस ने फरार चल रहे चारों आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं।