Pulses found in the kitchen can serve as the best skin care ingredients for our beauty regimen. Various lentils including mung dal, chana dal, besan, masoor dal etc act as a natural remedy to cure many skin problems. Today, we would be discussing about ‘masoor dal’ face packs and their uses.
सभी की स्किन अलग- अलग टाइप की होने के साथ उन्हें उस हिसाब से ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को चुनना पड़ता है। बात अगर ऑयली स्किन की करें इन्हें अपनी डेली रूटीन में चीजों को इस्तेमाल करने के लिए काफी सोचना पड़ता है। असल में, इनकी स्किन पर साइड इफेक्ट्स होने की परेशानी ज्यादा होती है। ऐसे में साबुन की जगह चेहरे को कुछ खास चीज की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान है तो आज हम आपको 4 ऐसे फेसपैक के बारे में बताते हैं, जिसे इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता है। ये फेसपैक बिना किसी साइड इफेक्ट्स से चेहरे पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ त्वचा से संबंधित परेशानियों को दूर करने में मदद करेंगे। तो चलिए जानते हैं उन घरेलू नुस्खों के बारे में
#MasoorDalFacePack #OilySkinFacePack