With the untimely demise of former Australian cricketer Dean Jones, who passed away in Mumbai of a cardiac arrest, Royal Challengers Bangalore and Kings XI Punjab have taken the field in Dubai during Thursday’s IPL 2020 clash wearing a black armband to pay tribute to the 59-year-old former cricketer. The development was confirmed by an IPL Governing Council official, who told news agency ANI that black armbands are a mark of respect.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का छठा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. इस मुकाबले में एक दिलचस्प चीज देखने को मिली है. सभी खिलाड़ी अपने बाजू पर काली पट्टी लगाई है. बांधे हुए हैं. आखिर ऐसा खिलाड़ियों ने क्यों किया है? इसके पीछे की वजह हम आपको बताते हैं. दरअसल, प्रोफेसर डीनो यानी डीन जोन्स की याद में, उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
#DeanJones #IPL2020 #KXIPvsRCB