भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी ज्ञापन सौंपा

Bulletin 2020-09-24

Views 0

आगरा। भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर बच्चू सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसील एत्मादपुर उप जिलाधिकारी को एक चेतावनी पत्र देख कर ज्ञापन सौंपा है। भानु के पदाधिकारियों की मांग है कि लहरों में पानी बिजली कटौती की समस्या का समाधान, सड़कों में हो रहे गड्ढे, पानी तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार संबंधी समस्या का अगर समाधान नहीं हुआ तो यूनियन के पदाधिकारी अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में तहसील में बड़ा आंदोलन करेंगे। ज्ञापन के माध्यम से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि किसानों की जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा ऐसा आंदोलन होगा जिसे रोक पाना शासन-प्रशासन के बस की बात नहीं होगी। सुबह 4:00 बजते ही विधानसभा अदमापुर क्षेत्र की लाइट काट दी जाती है जबकि 24 घंटे बिजली देने के आदेश दिए हैं। समय रहते बिजली विभाग बिजली की समस्या का समाधान कर ले नहीं तो जगह-जगह बिजली फीडर पर जाकर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। नहरों की सफाई नहीं हुई है किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा और भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS