उपचुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे का जमकर विरोध कर रही हैं। इसी बीच इंदौर में कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने खुद को कंकाल के वेश में लिटाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज से पूछा कि आप सड़क पर कब आएंगे। इस दौरान कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल ने कहा कि प्रदेश की हालत खराब है। अस्पतालों में जगह नहीं हैं। श्मशानों में जगह नहीं है। सभी लोग कोरोना से परेशान हैं। उन्होंने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि जनता की मांग पूरी नहीं हुई तो मैं सड़क पर आऊंगा। आज समय आ गया है कि सिंधिया सड़क पर आएं और इंदौर के हालात को देखें। गौरतलब है कि 26 सिंतबर को मुख्यमंत्री और सिंधिया सांवेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।