कोरोनावायरस काल में bihar assembly election, Shiv Sena ने उठाया सवाल

Webdunia 2020-09-25

Views 2

कोरोना काल में होने जा रहे पहले चुनाव में बदला चुनाव प्रचार का तरीका.....वर्चुअल ‌तरीके से होगा चुनाव प्रचार...ऑनलाइन ‌नामांकन की भी‌ सुविधा, डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार के लिए 5 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं l

चुनाव आयोग (Election Commission) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) की 243 सीटों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। इस समय राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू-भाजपा की सरकार है।


मुख्‍य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव परिणामों की घोषणा 10 नवंबर को होगी।


बिहार चुनाव पर कोरोनावायरस काल का स्पष्ट प्रभाव नजर आएगा। सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनेटाइजर, मास्क के साथ ही कोरोना से जुड़े सभी उपायों पर जोर रहेगा। इसके लिए चुनाव के दौरान 6 लाख पीपीई किट्‍स और 6 लाख फेस शील्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। एक बूथ पर अधिकतम 1000 मतदाता वोट डाल सकेंगे। कोरोना संक्रमित मतदाताओं को भी वोट डालने का मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें सबसे अंत में वोट डालने का अवसर मिलेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS