बाँदा का बिजली विभाग हमेसा से ही अपनी लापरवाही के लिए जाना जाता है । शहर के एक मोहल्ले में 48 घंटे से बिजली से लोग सड़को पर उतर आये और सड़क जाम कर दिया । बिजलीखेड़ा मोहल्ले का ट्रांसफार्मर बदले जाने को लेकर गुस्साए स्थानीय लोगो ने लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम कर बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए, सड़क जाम होने से वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही व आवागमन ठप रहा ।
मामला बाँदा शहर कोतवाली अंतर्गत बिजलीखेड़ा मोहल्ले का है जहाँ का विधुत ट्रांसफार्मर दो दिन पहले ख़राब हो गया था, पूरे मोहल्ले में दो दिन से विधुत आपूर्ति नहीं आई थी, स्थानीय लोग कई बार विधुत विभाग से मिलकर ट्रांसफार्मर बदलने की माँग कर चुके थे पर हीला-हवाला के चलते आज स्थानीय लोगो का गुस्सा फूटा और सड़क जाम करते हुए बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए । स्थानीय लोगो ने लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम रखा व प्रदर्सन करते रहे जिससे यातायात बाधित रहा । इस बारे में स्थानीय लोगो ने बताया की दो दिन से हमारे क्षेत्र का ट्रांसफार्मर ख़राब है जिससे हम इतनी गर्मी में जीवन व्यतीत कर रहे है, विधुत विभाग से कई बार ट्रांसफार्मर बदलाने की माँग की जा चुकी है पर अनदेखी करने पर आज हमने सड़क जाम कर दिया जिसके बाद विधुत विभाग ने ट्रांसफार्मर भिजवाया है ।