उज्जैन के पास दताना मताना क्षेत्र में मजदूरों से भरी तूफान गाड़ी ट्रॉले से टकरा गई। भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 मजदूर घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक कटनी से 12 मजदूर तूफान गाड़ी से आ रहे थे। ये लोग नीमच जा रहे थे। इसी दौरान नरवर के समीप गाड़ी दूध टैंकर से टकरा गई। इससे चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सात घायलों का इलाज जारी है।