सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में कई बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आए हैं।
एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एनसीबी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा दीपिका एनसीबी के सामने पेश होंगी। वहीं, इस मामले में अब एनसीबी को बड़ी जानकारी हाथ लगी है। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, जिस व्हाट्सअप ग्रुप में ड्रग्स को लेकर बातचीत होती थी उस ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण थीं।
सूत्रों से हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने एनसीबी से पूछताछ में इस बात को माना कि ड्रग्स चैट जिस ग्रुप में होती थी उसकी एडमिन दीपिका पादुकोण थी। इस ग्रुप को साल 2017 में बनाया गया था और इस ग्रुप में दीपिका, जया शाह और करिश्मा प्रकाश शामिल थीं।
वहीं, दूसरी तरफ खबर मिली है कि रकुलप्रीत सिंह ने एनसीबी के सामने कबूल किया है कि उन्होंने साल 2018 में रिया के साथ ड्रग्स चैट की थी। रकुलप्रीत ने एनसीबी को बताया कि रिया चैट में अपना सामान मंगवा रही थीं। रकुलप्रीत ने बताया कि रिया का सामान (ड्रग्स) मेरे घर था। हालांकि, रकुलप्रीत ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया है।