लखनऊ। शिक्षक भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने शनिवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी सरकार द्वारा पहले चरण में जारी आदेश के तहत 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती का विरोध किया। इस बीच उनकी पुलिस से झड़प और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने अभ्यर्थियों पर हल्का बल प्रयोग कर बसों में भरकर ईको गार्डेन ले जाकर छोड़ दिया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में बस्ती के हार्दिक श्रीवास्तव उनके साथी नीलेश पाल, पवन दुबे, विक्रम यादव और आयुष चौरसिया ने मांग की कि सभी 69 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी चाहिए। अगर ऐसा न हुआ तो बाकी के शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाएगी। अभी इस भर्ती प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में भी मामला विचाराधीन है। अगर ऐसी स्थिति में भर्ती हो गई तो बाकी के अभ्यर्थी बिना भर्ती के ही रह जाएंगे। सूबे के विभिन्न जनपदों से आए करीब 250-300 अभ्यर्थी नारेबाजी और हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराने का प्रयास किया।