बकेवर में आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा युवाओं का चुनाव संपन्न किया गया। इस मौके पर इटावा के जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल द्वारा बकेवर में नगर अध्यक्ष शीलू शर्मा, महामंत्री अनुज तिवारी, उपाध्यक्ष रमेश कठेरिया, अमजद खान, दीपक राजपूत को बनाया गया। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। सारे ही व्यापारियों ने व्यापारियों की समस्या से जुड़े मुद्दे उठाने की बात कही और व्यापारियों की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही।