कृषि बिल को लेकर किसानों का चक्का जाम

Patrika 2020-09-27

Views 8

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेश के विरोध में आज किसानों ने जनपद में 70 स्थानों से ज्यादा जगह पर जाम लगाते प्रदर्शन कर धरना दिया और सरकार से किसी अध्यादेश वापस लेने या फिर यह गारंटी देने की मांग की कि कोई भी व्यापारी न्यूनतम मूल्य से से कम दाम पर किसानों की फसल की खरीद नहीं करेगा।अगर ऐसा करता है तो उस व्यापारी के खिलाफ अपराधिक मुकदमे दर्ज होने चाहिए।
किसानों से जुड़े आधा दर्जन से ज्यादा संगठनो ने आज जनपद में 70 से ज्यादा स्थानों पर रास्ता जाम किया। सरकार विरोधी नारे लगाए किसानों ने दिल्ली पौड़ी नेशनल हाईवे पर भी कई स्थानों पर जाम लगाया ।इस जाम के चलते नेशनल हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गई।किसानों का साफ कहना है कि फिलहाल तो इस बार सांकेतिक जाम लगाया गया है। अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो आगे इससे भी ज्यादा उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे। कई प्रदेश के किसान इस बिल को लेकर इससे पहले भी लगातार धरना प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इस बिल को वापस न लिए जाने से आज परेशान किसानों ने जनपद के सभी प्रमुख चौराहों पर चक्का जाम करके सरकार को कड़ी चेतावनी देने का काम किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS