Former Madhya Pradesh CM and BJP's national vice-president Uma Bharti have also been hit by Corona. His corona report has come positive. Uma Bharti has quarantined herself at a place between Rishikesh and Haridwar after the report came out positive. Uma Bharti has given this information by tweeting herself.
मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता उमा भारती भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उमा भारती ने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच एक स्थान पर खुद को क्वारनटीन कर लिया है. इसकी जानकारी उमा भारती ने खुद ट्वीट कर के दी है.
#UmaBharti #Coronavirus #BJP