शहर के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के मनोहरपुरा इलाके में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव होने पर दबिश को गए दरोगा और कांस्टेबल ने बाइक को मौके पर हो छोड़ पहले खुद की जान बचाई और घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी जिसके बाद मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया और पुलिस पर पथराव करने वाले भाग खड़े हुए। इस घटना में पुलिस की पीआरवी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पुलिस के आलाधिकारी अब मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के मनोहरपुरा इलाके में एक अपराधी के जुआ खेलने को सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस हल्की पीआरवी बाइक पर तैनात एक दरोगा और एक कांस्टेबल दबिश देने के लिए पहुंचे लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आसपास के लोगों ने पुलिस टीम पर अचानक पथराव करना शुरू कर दिया। खुद पर पथराव होते देख दरोगा और कांस्टेबल ने बाइक को मौके पर ही छोड़ भागकर खुद को जान बचाई और आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पुलिस टीम पर हमला होने को सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों के फोर्स पहुंच गया। पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस टीम पर हुए हमले में अब पुलिस पथराव करने वालों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही हैं । एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि गोविंद नगर थाने को डीग गेट चौकी से एक दरोगा और एक कांस्टेबल कप सूचना मिली कि एक अपराधी वहां जुआ खेल रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना पर गए पुलिसकर्मियों की बाइक पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके। एसपी सिटी ने बताया कि मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।