बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला आज महोबा पहुंचे जहां उन्होंने शहर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की इस दौरान उन्होंने कहा की किसान हित में आये अध्यादेश में किसानों को विपक्ष बरगला रहा है। रिया और उसका भाई नशे का कारोबार करते थे। वॉलीवुड में नशा खोरी अब साफ दिखने लगा है। फ़िल्म मेकर एकता कपूर संस्कृति को कर रही है बर्बाद।
महोबा पहुंचे बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता राजा बुंदेला ग्राम जैतपुर में किसानों से केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर चर्चा करेंगे और उन्हें किसान अध्यादेश से होने वाले लाभ बताएंगे। शहर के सर्किट हाउस में राजा बुंदेला पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए जो अध्यादेश लाई है उससे किसानों को आढतियों से निजात मिलेगी साथ सीमा की बंदिश से मुक्ति मिलेगी। मगर विपक्ष गलत तरीके से बिना पढ़े अध्यादेश को लेकर किसानों को गुमराह कर रहे है।
इसके अलावा उन्होंने सुशांत मामले में रिया और उसके भाई सुशांत के घर पर ही नशे का कारोबार करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि रिया इस मामले में दोषी है। यहीं नही उन्होंने कहा कि वॉलीवुड सिनेमा में हाजी मस्तान से लेकर करीम लाला तक सब नम्बर दो के लोग थे जिन्होंने फिल्मस्थान को दबाकर रखा था। यहीं नही अब बॉलीवुड में नशाखोरी भी खुलकर सामने आ गई है। फ़िल्म मेकर एकता कपूर को लेकर राजा बुंदेला ने कहा कि उनकी फिल्म और सीरियल संस्कृति को बर्बाद कर रही है। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बन रही फिल्म सिटी में यहां के लोग अब कम बजट में अच्छी फिल्म बना पाएंगे साथ ही बुंदेलखंड के कलाकारों को भी इसका लाभ मिलेगा।