Shahid Afridi has said that as long as India PM Narendra Modi is in power bilateral series between India and Pakistan will never happen. India and Pakistan have not played a bilateral series since the latter toured India for two Twenty20 Internationals and three ODIs from December 2012 to January 2013.
पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर में खेलने का मौका नहीं मिलता है. लिहाजा इसको लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटरों की बौखलाहट सामने आती रहती है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की भी झुंझलाहट सामने आई है. भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों की वजह से दोनों देशों के बीच पिछले कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है.
#ShahidAfridi #PMNarendraModi #IndvsPak