गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम, पुलिस पर लगाए यह आरोप
#lockdown #gramin #aacross #police #aarop #road jaam
थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क को जाम करते हुए थाना घेर लिया। सैकड़ों की संख्या में युवक और महिलाएं थाना परिसर में डेरा जमाकर बैठ गए। गुस्साएं लोगों का आरोप था कि आज तक पुलिस ने युवक की मौत के जिम्मेदार हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि युवक खुद अपनी तहरीर लेकर थाने गया था। लेकिन वहां से उसे भगा दिया गया था। उसके बाद हमलावरों के हौसले बुलंद हुए और फिर से हमला कर युवक को घायल कर दिया। जिसके बाद गत रात्रि उसकी अस्पताल में मौत हो गई। गुस्साएं लोगों का कहना था कि अगर पुलिस उसी दिन कार्रवाई करती तो शायद युवक की जान नहीं जाती और आरोपी पुलिस गिरफ्त में होते।