After winning their first match, Royal Challengers Bangalore experienced familiar problems with their bowling in the next match against Kings XI Punjab, which they lost by a massive 97 run. Virat Kohli would hope that his side won't repeat the same mistakes when they face Rohit Sharma's Mumbai Indians at the Dubai International Stadium on Monday.lets know the best Playing XI of both the teams.
विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले में अपनी तेज गेंदबाजी की कमियों को दूर करना चाहेगी। आरसीबी ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी और टीम को 97 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।आईये जानते है क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन ।
#IPL2020 #RCBvsMI #PlayingXI