RCB vs MI, IPL 2020 : Virat Kohli set to regain his form against Rohit Sharma team| वनइंडिया हिंदी

Views 35

Two of India’s greatest batsmen at present will be up against each other in the tenth match of IPL 2020. Virat Kohli’s Royal Challengers Bangalore will host Rohit Sharma’s Mumbai Indians on Monday in Dubai as they face for the first time this year. So far, both the franchises have lost and won a match each and would be aiming towards more consistency.

विराट कोहली का बल्ला पिछले दो मैचों से खामोश है. कोहली के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. दो मैचों में फ्लॉप हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है. पर आईपीएल का दबाव प्लस कोहली से लोगों को उम्मीदें बहुत है. यही वजह है कि अगर एक मैच में कोहली न चलें तो तुरंत उनका मजाक उड़ाया जाने लगता है और ट्रोल के निशाने पर कप्तान कोहली आ जाते हैं. पर जल्द ही कोहली का बल्ला गरजने वाला है और ऐसा गरजेगा कि विपक्षी टीम चारों खाने चित्त हो जाएंगे और आलोचकों को करारा जवाब मिल जाएगा. जी हाँ, मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला खूब चल सकता है. ये मैं नहीं बल्कि आंकडें कह रहे हैं.

#ViratKohli #RohitSharma #RCBvsMI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS