Rajasthan Royals won by 4 wickets against Kings XI Punjab in the ninth match of IPL-2020 in UAE's Sharjah at Sharjah Cricket Stadium on September 27. While addressing the post match press conference in Sharjah, the wicket-keeper batsman of Rajasthan Royals squad, Sanju Samson spoke about chasing a total of 224 runs
राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑडर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला एक बार फिर गरजा और उनकी टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट की लगातर दूसरी जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ राजस्थान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान के लिए इस मैच में सैमसन ने 85 रन की तूफानी पारी खेली और इस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
#IPL2020 #KXIPvsRR #SanjuSamson