The much-loved game show, Kaun Banega Crorepati (KBC), is set to return to the small screen on September 28 with its twelfth season. Amitabh Bachchan will return as the host of the show, which will air on Monday to Friday at 9pm. KBC 12 has undergone some major changes on account of the Covid-19 pandemic.
टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन आज से रात 9 बजे ऑनएयर होने जा रहा है। लेकिन कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए शो कुछ अलग अंदाज में नजर आएगा। 12वें सीजन में आने वाले बदलावों के बारे में बात करें तो कोरोना महामारी के कारण 'केबीसी 12' में लाइव ऑडियंस नहीं होंगी।
#AmitabhBachchan #KBC12 #KaunBanegaCrorepati12