Aashita shares adorable post after Mayank Agarwal hit maiden 100 in IPL. ayank Agarwal's 100 off 45 balls against Rajasthan Royals in Sharjah, in IPL 2020 is now the second fastest by an Indian batsman in the history of the tournament. The Punjab opener tonked seven sixes and nine fours as the Rajasthan attack wilted under the weight of Agarwal's powerhitting.
मयंक अग्रवाल के शतक और केएल राहुल के साथ उनकी पहले विकेट के लिये 183 रन की बड़ी साझेदारी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को यहां दो विकेट पर 223 रन बनाये. किंग्स इलेवन को बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कर्नाटक के ये दोनों बल्लेबाज हावी हो गये. अग्रवाल शुरू से बड़े शॉट खेलने के मूड में दिखे. उन्होंने 50 गेंदों पर 106 रन बनाये जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल हैं.
#MayankAgarwal #AashitaSood #RRvsKXIP