अंतिम संस्कार में पहुंची पुलिस ने चिता से शव उतरवाकर खोला यह राज

Patrika 2020-09-28

Views 14

अंतिम संस्कार में पहुंची पुलिस ने चिता से शव उतरवाकर खोला यह राज
#lockdown #coronavirus #police #chita se utara shav #mamla
बाराबंकी पुलिस ने एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा किया है, जो उसके लिए पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री बन चुकी था। हत्यारे इस केस में यह साबित करने में लगभग कामयाब हो चुके थे कि युवक की मौत सांप काटने के चलते हुई है। और तो और हत्यारे उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शव को चिता पर रखकर आग लगाने वाले ही थे कि तभी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बस यहीं से यह केस पल्टा और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। एक-एक कर मामले की परतें खुलने लगीं और हत्याकांड का सारा राज सामने आ गया। जिसमें पता चला की युवक की मौत सांप चाटने से नहीं बल्कि अवैध संबंधों के चलते हुई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS