नोएडा। DRDO के वैज्ञानिक की किडनैपिंग का मामला, DRDO को मसाज के नाम पर करा गया हनी ट्रैप। ऑनलाइन नम्बर्स से DRDO ने करा था गैंग से सम्पर्क। सेक्टर 41 के एक होटल में DRDO को बनाया गया था बंधक। सेक्टर 41 की एक महिला चलाती थी पूरा गैंग। आरोपी गैंग पहले भी 3 घटनाओं को दे चुका अंजाम, 1 महिला 2 युवकों को किया गया अरेस्ट। गैंग के दो मेम्बर अभी भी फरार पुलिस कर रही तलाश, मुख्य सचिव गृह ने पुलिस टीम को 5 लाख की ईनाम राशि से किया सम्मानित।