औरैया। उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हुआ जब गाय सामने आने पर ड्राइवर द्वारा गाय की बचाने के दौरान गाड़ी पलटी, एक कि मौत, दो लोग घायल। घायलों की जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, जिनका इलाज चल रहा है। वही हालत गम्भीर देखते हुए सैफई रिफर किया गया। मामला है औरैया जिले के चिरुहली के पास एक्सीडेंट का जहां उरई निवासी सोनू अपने साथियों के साथ इटावा से अपनी बुआ के यहां से उरई वापस जा रहे थे। तभी औरैया के चिरुहली के पास हाइवे पर अचानक गाय आ जाने से ड्राइवर द्वारा गाय को बचाने के प्रयास में कार पलट गई। जिसमे सोनू के एक साथी की मौत हो गई और लोग गंभीर रूप से घ्याल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत सीरियस देखते हुए सैफई रिफर किया गया। वही मृतक के शव की कब्जे में लेकर पोरस्मार्टम के लिए भेज दिया।