Aaron Finch brings up his 14th IPL half century. Devdutt Padikkal and Finch have gave a good start to Royal Challengers Bangalore after Mumbai Indians won the toss and elected to bowl. Virat Kohli’s Royal Challengers Bangalore have made three changes into the line with two debutants for the franchise.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का दसवां मैच दुबई के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने बिना विकेट खोए 8 ओवर में 74 रन बना लिए थे, दोनों ओपनरों ने शानदार बल्लेबाजी की, फिंच ने सिर्फ 31 गेंदों पर अर्धशतक ठोका, अपनी पारी के दौरान फिंच ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
#IPL2020 #RCBvsMI #AaronFinch