आजमगढ़। प्रदेश में शोहदों व बलात्कारियों के पोस्टर सार्वजनिक करने के योगी सरकार के 'ऑपरेशन दुराचारी' फरमान पर सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में समाजवादी युवजन सभा ने बलात्कार के आरोपियों के पोस्टर चिपका दिए। पोस्टर चस्पा किए जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने खुद कई जगह से ये पोस्टर हटाए। बता दें कि इसमें भाजपा से उन्नाव के विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर और राम रहीम के पोस्टर हैं।