जौनपुर में दिन दहाड़े बच्चे का अपहरण, 12 घंटे में पुलिस ने किया बरामद, 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Patrika 2020-09-29

Views 53

खुटहन तिघरा बाजार से बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े एक बच्चे का अपहरण कर लिया। बच्चा उस वक्त अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। तभी वहां पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले उसे गुटखा लाने के बहाने दुकान की तरफ भेजा। फिर रास्ते में ही उसका मुंह दबाकर बाइक पर बैठा ले गए। जौनपुर पुलिस और एसओजी टीम ने फुर्ती दिखाते हुए 12 घंटे के अंदर ही न सिर्फ बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया, बल्कि पांच अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया। टीम की इस कामयाबी पर एसपी ने 15 हजार रुपये ईनाम देने का ऐलान किया है।

खुटहन थानांतर्गत तिघरा बाजार निवासी प्रवेश अग्रहरी का 11 साल का बेटा रिशू अपने दोस्तों के साथ घर के सामने खेल रहा था। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचकर दोनों से कुछ बात करने लगे। एक युवक ने रिशू को पैसे देकर वहां से लगभग तीन सौ मीटर दूर दुकान से गुटखा लाने को कहा। रिशू पैसे लेकर गुटखा लेने जाने लगा। अभी वह सौ मीटर ही आगे पहुंचा था कि पीछे से पहुंचे दोंनो बाइक सवार उसका मुंह दबाकर जबरन बाइक पर उठा ले गए। उसका साथी उन्हें बाइक पर बैठाता देख शोर मचाने लगा। जब तक लोग मौके पर जुटते तब तक अपहर्ता जिला मुख्यालय की तरफ भाग चुके थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। एसपी राजकरन नय्यर ने घटना के बाद टीम गठित कर उन्हें काम पर लगा दिया।

अपहरण कांड का मास्टरमाइंड खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा बाजार का रहने वाला दीपक गुप्ता निकला। उसने अपने बगल के रोहित गुप्ता और सुरेश गौतम व खेतासराय के अमन यादव और खिचडू बिंद के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। एसपी जौनपुर राजकरन नय्यर ने बताया कि अपहरण कांड का खुलासा करना पुलिस के लिए चैलेंज था, क्योंकि इसका कोई सीसीटीवी फुटेज तक नहीं था। एसओजी और पुलिस की टेक्निकल टीम ने पूरी रात जागकर मेहनत की जिसका नतीजा ये रहा कि सुबह तक सभी अपहरण कर्ता गिरफ्तार कर लिए गए और बच्चा सकुशल बरामद हो गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS