दुकानों में देर रात अचानक आग लगने से मचा हड़कंप

Patrika 2020-09-29

Views 70

अशोक की लाट नाज सिनेमा के सामने दुकानों में देर रात अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड भी करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। आग पर काबू पाने के लिए मेरठ से भी पांच गाडियों को भेजा गया। इसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आग ने दुकान में रखा सारा सामान जलाकर नष्ट कर दिया। व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। देर रात तक कस्बे में अफरा—तफरी मची रही। कस्बे के अलावा आसपास के गांव के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए थे। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि पहले भी कई बार शॉर्ट सर्किट की वजह से इन दुकानों में आग लग चुकी है। पहले भी लाखों का सामान जलकर राख हो चुका है। लेकिन रात में लगी आग का असली कारण पता नहीं चल पाया। जिसमें व्यापारी का लाखों का सामान जलकर राख हो जाता है। पीडित व्यापारी अपनी हालत पर हताश होकर बैठे हुए हैं। सरधना व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जैन ने कहा जिस कारण भी आग लगी है चाहे वह शॉर्ट सर्किट हो या किसी के द्वारा लगाई गई हो उसकी सही जांच होनी चाहिए एवं दोषी को कानूनन सजा मिलनी चाहिए। पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा मिलना चाहिए। जिससे व्यापारी फिर से अपना कारोबार शुरू कर सकें। सरधना व्यापार मंडल हर तरह से पीडित व्यापारियों के साथ है और व्यापारी की हर संभव मदद के लिए तैयार है। वहीं संयुक्त व्यापार मंडल युवा के कार्यकारी अध्यक्ष शाहवेद अंसारी ने भी जांच की मांग की है। उन्होंने भी व्यापारियों की हर संभव मदद करने की बात कही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS