मैनपुरी जनपद के कुरावली में एक बड़ी लापरवाही के चलते सोमवार को सदर बाजार में जर्जर हालत में लगा बिजली का पोल अचानक बीच बाजार में तारों पर झूल गया। गिरते पोल को देखकर बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि यदि पोल तारों पर नहीं झूलता तो आज बड़ा हादसा हो जाता। फिलहाल बिजली विभाग को घटना को जानकारी दे दी गयी है।